Headlines
Loading...
वाराणसी : बाढ़ संकट और बचाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने की बैठक , बोले अधिकारी जल्द करें तैयारी

वाराणसी : बाढ़ संकट और बचाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने की बैठक , बोले अधिकारी जल्द करें तैयारी

वाराणसी : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने संभावित बाढ़ संकट और उसके बचाव को लेकर शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही संबंधित अधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया जिससे बाढ़ आने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। तैयारी में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई तय हैं। 

डीएम ने राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल नंबर की सूची तैयार कराकर एक-दूसरे को देने पर जोर दिया जिससे जिसकी ड्यूटी मौके पर होगी, उससे सीधे तौर पर सूचना दी जा सके। साथ में राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित हो सकेगा। सिंचाई विभाग सेंट्रल वाटर कमीशन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए हरिद्वार से वाराणसी तक प्रतिदिन के जलस्तर का चार्ट तैयार कराकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगा जिससे अनुमान लगाकर लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचाने तथा राहत कार्यों को समय से संचालित करने में मदद मिलेगी। पूर्व में संचालित बाढ़ राहत कैंपों के आसपास के हैंडपंपों की जांचकर ठीक कराने तथा वाटर टैंकों को भी दुरुस्त रखने का निर्देश जल निगम के अभियंता को दिया। राहत शिविरों में विद्युत व्यवस्था भी प्राथमिकता पर दूर कर लिया जाए जिससे उस दौरान कोई दिक्कत नहीं हो।

बाढ़ के दौरान राहत सामग्री बांटने के लिए स्थानीय स्तर पर एजेंसी निर्धारित करने के लिए अभी से टेंडर करा लिया जाए। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी गौशालाओं की जांच कराकर जहां टीनशेड नहीं है, वहां लगवाएं तथा ऊंचा खड़ंजा लगवाएं जिससे पशुओं को कोई परेशानी नहीं हो। जाल्हूपुर में मृत पशु निस्तारण हेतु क्रिमेटोरियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सीवीओ को इसके पर्यवेक्षण हेतु निर्देश दिए। गांवों में वाटर लागिंग की शिकायतें मिलने पर एसडीएम को निर्देशित किया कि जल निकासी के लिए खंड विकास अधिकारियों के जरिए सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव समस्या का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। सभी ग्राम पंचायत भवनों को दुरुस्त कराने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने तथा सभी सीएचसी, पीएचसी को अपग्रेड कराने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।