Headlines
Loading...
वाराणसी : अवैध खनन को रोक न लगा पाने के आरोप में कपसेठी थाना प्रभारी निलंबित

वाराणसी : अवैध खनन को रोक न लगा पाने के आरोप में कपसेठी थाना प्रभारी निलंबित

वाराणसी : कपसेठी थाना प्रभारी राजू दिवाकर को एसपसी ग्रामीण अमित वर्मा ने निलंबित कर दिया है। अवैध खनन में संलिप्तता, रोक न लगा पाने, अपराध में कमी न आने और पंचायत चुनाव के दौरान प्रभावी कार्रवाई न करने का आरोप है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि कई बार हिदायत के बाद भी सुधार नहीं हो रहा था। तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच बैठा दी गई है।

कपसेठी थाना क्षेत्र में छिटपुट अपराध बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं। पंचायत चुनाव में भी हिंसा के वांछितों की गिरफ्तारी नहीं कर सके थे। क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायत आ रही थी। इससे लोगों में भी नाराजगी थी। खनन की शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई नहीं की। इस आधार पर निलंबित कर दिया गया है। कपसेठी थाना प्रभारी का पद रिक्त होने के बाद धौकलगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार मिश्र को बतौर कार्यवाहक थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।