Headlines
Loading...
वाराणसी : बीएचयू में फंगस स्टडी ग्रुप का नोटिफिकेशन जारी, जानिए किन डॉक्टर के अधीन भर्ती होंगे मरीज

वाराणसी : बीएचयू में फंगस स्टडी ग्रुप का नोटिफिकेशन जारी, जानिए किन डॉक्टर के अधीन भर्ती होंगे मरीज

वाराणसी : कोरोना की मरीजों में ब्लैक फंगस की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने कवायद तेज कर दी है। इसके तहत ए कोविड एसोसिएट फंगल स्टडी ग्रुप बनाया गया है, जिसकी अधिसूचना बुधवार को जारी की गई। इसके लिए पिछले दिनों संस्थान के कमेटी रूम में संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने एक बैठक भी ली थी, जिसमें यह फैसला लिया गया था। 

इस ग्रुप की चेयरपरसन जनरल मेडिसिन विभाग की प्रो. जया चक्रवर्ती को बनाया गया है। उनके साथ इस टीम में विभिन्न विभागों से 19 विशेषज्ञ शामिल हैं। जब भी कोई ब्लैक फंगस का मरीज आएगा इन्हीं के अधीन भर्ती होगा। टीम तय करेगी कि मरीज किस विभाग के वार्ड में भर्ती होगा और कौन डॉक्टर उपचार करेंगे। 


•  जनरल मेडिसिन विभाग से प्रो. जया चक्रवर्ती व डा. निलेश कुमार।

• टीबी एंड चेस्ट विभाग से डा. दीपक कुमार शाह व डा. मोहित भाटिया। 

• इंडोक्राइन एंड मेटाबोलिज्म विभाग से प्रो. एनके अग्रवाल।

• ईएनटी विभाग से डा. सुशील कुमार अग्रवाल व डा. शिवा एस। 

• नेत्र रोग विभाग से डा. आरपी मौर्या व एसआर डा. इश्वर पटेल। 

• दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के ओरल एंट मौक्सीलोफैशियल सर्जरी विभाग के प्रो. नरेश कुमार शर्मा व प्रो. नीरज कुमार धिमान। 

माइक्रो बायोलॉजी विभाग फंगल स्टडी से प्रो. रागिनी तिलक व प्रो. तुहिना बनर्जी। 

रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग विभाग से प्रो. अशीष वर्मा।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डा. उमेश कुमार।  

• न्यूरो सर्जरी विभाग से प्रो. रविशंकर प्रसाद व डा. अनुराग साहू।