वाराणसी : कोरोना संकट काल में संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों की मदद में काशी के धर्मपीठ भी अब मदद के लिए आगे आ रहे हैं। मरीजों और उनके परिजनों की सेवा के लिए पातालपुरी सनातन धर्म रक्षा परिषद (पातालपुरी मठ) और विशाल भारत संस्थान ने ईश्वरगंगी नरहरपुरा स्थित मठ में 24 घंटे का वॉर रूम खोला है।
मठ जरूरतमंदों में दवा, अनाज आदि आवश्यक सामग्री वितरण करने के साथ ही ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर से भी सहयोग कर रहा है। शनिवार को मठ के महंत पीठाधीश्वर बालकदास ने बताया कि अनाज बैंक ने अपना विस्तार पटल पातालपुरी मठ में खोला है। 24 घंटे खुले वॉर रूम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि लमही स्थित सुभाष भवन में स्थापित वॉर रूम से सीधे पातालपुरी मठ का वॉर रूम जुड़ा है। यहां आकर जरूरतमंद आधार कार्ड और कोविड रिपोर्ट देकर दवा और अनाज ले सकते हैं। मंहत ने बताया कि वॉर रूम में कोविड मरीजों के लिये दवा, अनाज और ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को डॉक्टर की परामर्श भी दी जा रही है।