Headlines
Loading...
वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश का विशेष अभियान ,  अगर इन मासूमों को जानते हैं तो तुरंत संपर्क करें

वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश का विशेष अभियान , अगर इन मासूमों को जानते हैं तो तुरंत संपर्क करें


वाराणसी । जिले की पुलिस द्वारा शेल्टर होम में रह रहे मासूम बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के उद्देश्य को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने नेक पहल करते हुए मासूम बच्चों के तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि आप भी अगर इन मासूमों को जानते हैं तो तुरंत वाराणसी पुलिस से संपर्क करें।  
बाल मजदूरी, भिक्षावृत्ति और बाल हिंसा से बचाव के लिए पुलिस जल्द ही अभियान की शुरूआत की। पुलिस द्वारा मासूम बच्चों के लिए बाल श्रम, बाल हिंसा, दुर्व्यवहार और बाल भिक्षावृत्ति को रोकते हुए बाल मैत्री स्थान का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि वाराणसी में 19 बाल देखरेख संस्थान, ओपन शेल्टर होम, फिट सुविधा केंद्र में 542 बच्चे आवासित है। वर्ष 2020 में बाल यौन शोषण के 84, बाल श्रम 42 एवं बाल भिक्षावृति में लिप्त 38 बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 830 बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावकों के साथ पुनर्वास किया गया। साथ ही साथ 25 बच्चों को गोद लेने के लिए कानूनी रूप से मुक्त घोषित किया। बताते चलें कि बच्चों की सुरक्षा व देखरेख के लिए पुलिस स्टेशन में महिला एवं बाल हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।