Headlines
Loading...
वाराणसी : सारनाथ इलाके में मिला पिता और पुत्र का सड़ा गला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी : सारनाथ इलाके में मिला पिता और पुत्र का सड़ा गला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी । सारनाथ के पहड़िया स्थित श्रीनगर कालोनी में बांस देव बाबा के पीपल के पेड़ के समीप टिन शेड के बने तीन कमरे में बुधवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में पिता और पुत्र का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है बालेश्वर ओझा 85 वर्ष व उनके पुत्र जित्तन ओझा 52 वर्ष बिहार के भोजपुर जिले के सेमरिया ग्राम के निवासी थे। आसपास के लोगों को दुर्गन्ध फैलने पर संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कमरे से मिले आधार कार्ड से पुलिस को उनके बारे में जानकारी हुई। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पिता पुत्र श्रीनगर कालोनी में लगभग 20 वर्षों से बंजर जमीन पर टिन शेड के मकान में रह रहे थे। पांच वर्ष पूर्व श्रीनगर कालोनी में ही डीह बाबा मंदिर पर फूल माला बेचने का कार्य करते थे जो बन्द हो गया। इसके बाद मांग कर दोनों खाना खाते थे । जित्तन की पत्नी व दो पुत्र राम व लक्ष्मण को लेकर लगभग 8 वर्ष पूर्व छोड़ कर बिहार चली गयी। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिता पुत्र नशा करते थे।