UP news
वाराणसी : अर्दलीबाजार में शटर बंद कर अंदर चल रहा था शोरूम, पुलिस ने की कार्रवाई
वाराणसी: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में 31 मई लॉकडाउन लग रखा है. इस दौरान राशन और आवश्यक सामग्री को दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन वाराणसी के अर्दलीबाजार में व्यापारी कोरोना गाइंडलाइन के नियमों में पालन करते नजर नहीं आ रहे है. यहां दुकानदार शटर गिराकर अपने शोरूम को चला रहे है. पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
वाराणसी के अर्दलीबाजार से पुलिस को सूचना मिल रही है. कि यहां के शोरूम मालिक शटर को गिराकर अपनी दुकानों को चला रहे है. बुधवार को भी पुलिस को शोरूम खुले होने की सूचना मिली थी. सूचना के एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक की बड़ी दुकानों में पुलिस के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई. शहर के नामी ज्वेलर्स शोरूम के भीतर ग्राहकों को बन्द कर दिया गया.
एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया, कि लॉकडाउन के समय में जो भी दुकानदार शटर गिराकर अपने शोरूम चला रहे है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस की ओर से ग्राहको को हिदायत देने बात कही गई है. पुलिस लोगों के समझाने का प्रयास कर रही है कि कोरोना महामारी के इस काल में आप घरो से बाहर न निकलने. साथ अपनी बारी आने पर कोरोना टीकाकरण कराने जरूर जाए