Headlines
Loading...
वाराणसी : जनपद के सड़कों पर दौर रहा यह अनोखा पैडल रिक्शा , प्रशासन की गिरफ्त से हैं बाहर

वाराणसी : जनपद के सड़कों पर दौर रहा यह अनोखा पैडल रिक्शा , प्रशासन की गिरफ्त से हैं बाहर

वाराणसी। काशी अपने निराले अंदाज के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। काशी की गलियों और गंगा घाटों व पान , चाय की दुकान पर राजनीति की चर्चाओं से लेकर काशी की प्रत्येक हर छोटी बड़ी खबरों पर जहां विश्व के सभी देश के लोगों की नज़र लगाए रहती हैं । काशी अपने अनोखे अंदाज के लिए विश्वभर में हमेशा चर्चाओं में रहता है । 

ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है जब वाराणसी की सड़कों पर दौड़ रहें एक पैडल रिक्शा पर सोनभद्र परिवहन विभाग की वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर ( UP.64.AE.1390 ) नंबर प्लेट लगा हुआ देखनेे को 
केसरी न्यूज़ के जिला संवाददाता आदित्य केसरी " मुन्ना "  को देखने को मिला ,   
आप को बता दें कि भेलूपुर क्षेत्र में दौड़ रही एक रिक्शा चालक से जब संवाददाता ने पूछा कि क्या आप ने रिक्शा का सोनभद्र परिवहन विभाग में पंजीकरण कराया हैं।  तो रिक्शा चालक ने एक अनोखे अंदाज में कहा कि '  अरे नहीं साहब नंबर प्लेट मालवीय चौराहे पर गिरा था , एक दीवान जी ने भी हंसी ठिठोली करते हुए कहा कि उठाकर अपने रिक्शे पर लगा लो ' तब से हमने लगा लिया हैं साहब !

जब संवादाता द्वारा रिक्शा चालक से पूछा गया कि आपने कोरोना संक्रमण के इस भयानक दौर में मास्क भी नही पहन रखा है तो उसने जवाब दिया कि गर्मी और पसीने की वजह से उससे अभी उतार रखा था । अब लगा लेता हूं । यह कह वह अपने रिक्शे की सवारी को उन्हें अपने गंतव्य स्थान के लिए चला गया ।