UP news
वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित , पिंडरा ब्लाक में प्रत्याशियों के बीच रहा कांटे की टक्कर
वाराणसी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। अबकी एक ही बैलेट बाक्स में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के वोट पड़ने के कारण परिणाम आने में देर हो रही है।
अब तक बीस फीसद ही परिणाम घोषित हो सके हैं। अब की स्थिति को देखते हुए बताया जा रहा है कि देररात तक वोटों की गिनती जारी रह सकती है। बहरहाल, कोरोना संक्रमण के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच एक तरफ कार्मिक वोटों की गिनती में जुटे हैं तो वहीं परिणाम जानने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक बाहर डटे हुए हैं।
कई पंचायतों के ग्राम प्रधान का परिणाम घोषित हो चुका है। कुछ परिणाम चौकाने वाले रहे। आराजीलाइन ब्लाक के चित्तापुर बंगालीपुर गांव के प्रधान पद पर 327 वोट पाकर कविता देवी विजयी रहीं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी इंदू देवी को चार मत से हराया। इंदू को 323 वोट मिले।
वहीं पिंडरा ब्लाक के तिवारीपुर में रमेश सिंह व उमाकांत तिवारी ने जब बराबर वोट यानी 443 व 443 वोट प्राप्त किया तो आयोग के निर्देश पर दोनों के नाम की पर्ची बनीं।
पर्ची निकालने पर सबसे पहले उमाकांत तिवारी का नाम आया तो उन्हें आरओ ने विजयी घोषित किया। इसी ब्लाक में बीडीसी के पद पर दो वोट अधिक पाकर प्रियंका विजयी रहीं। प्रतिद्वंद्वी को 430 मत मिले। पिंडरा ब्लाक के ओदार गांव की 21 वर्षीय मोनिका पाठक सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान बनीं