Headlines
Loading...
वाराणसी : दूसरे दिन भी चौकाघाट राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में कोरोना का टीका लगाने को हंगामा

वाराणसी : दूसरे दिन भी चौकाघाट राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में कोरोना का टीका लगाने को हंगामा

वाराणसी । कोरोना का टीका लगाने क लिए लोगों में होड़ सी मची है। हालात ऐसे हाे गए हैं कि हर दिन हंगामा हो रह है। चौकाघाट राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में गुरुवार को भी लोगों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि, सुरक्षा इंतजाम करते हुए भारी फोर्स लगाई गई थी। अस्पताल परिसर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग टीका के लिए पंजीयन व स्लॉट बुकिंग के लिए उमड़े थे। आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने बेहद धीमा कार्य किया जिससे लाइन में अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ा।

टीकाकरण के लिए गुरुवार को कुल 119 केंद्र लगाए गए थे। करीब 12 हजार लोगों काे कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान कोविशील्ड की दूसरी डोज़ 12 से 16 सप्ताह में लगने की बात वहां पहुंचे लोगों से स्वास्थ्य कर्मी कहते नजर आए। वहीं, छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है ,12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होने कोवैक्सीन लगवाई है, उन्हें 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ नजदीकी किसी भी केंद्र पर टीका लगवा जा सकता है। 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 63 केंद्रों पर टीका लगाया गया तो 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को 56 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 

18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केंद्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को चार डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिल रहा है। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचना है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज लेने वाले लाभार्थियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अथवा केंद्र पर वाक–इन भी आ सकते हैं। दूसरी डोज के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड एड ऑन कर वेरीफ़ाई करने के उपरांत टीकाकरण किया जायेगा। 

सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि टीकाकरण व स्लॉट बुकिंग को लेकर जो भम्र की स्थिति बनी हुई है वह स्पष्ट शासनादेश नहीं होने के कारण है। एक जून तक नए निमयों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।