Viral News
पहली बार स्वस्थ महिला ने कोविड पॉजिटिव बच्चे को दिया जन्म, सीएमओ भी हैरान
वाराणसी. दुनिया में ये शायद पहला मामला है जब किसी स्वस्थ गर्भवती महिला ने कोरोना पॉजिटिव बच्चे को जन्म दिया है. ये दुर्लभ कोरोना का केस कहीं और नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मिला है. इस मामले को लेकर बीएचयू के चिकित्सक और वैज्ञानिक हैरान हैं और अब एक बार फिर से जांच करने की बात की जा रही है . मामला वाराणसी के बीएचयू में स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल का है जहां चंदौली की रहने वाली सुप्रिया प्रजापति ने एक बच्चे को जन्म दिया.
सुप्रिया को बीएचयू में 24 मई को भर्ती कराया गया जिनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव रही. 25 मई को सुप्रिया ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की जांच की गई जिसमें बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस घटना के बाद से मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञ हैरान हैं.
वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने इस घटना को लेकर कहा कि ये दुर्लभ मामला है. फिलहाल बच्चा और मां दोनों स्वस्थ्य हैं. लेकिन एक बार फिर से बच्चे की कोरोना जांच की जाएगी