पश्चिम बंगाल । जलपाईगुड़ी जिले के परिवहन कर्मचारियों और हॉकरों के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के प्रशासनिक भवन संलग्न पीपी यूनिट में टीकाकरण की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी हैं। पूरी प्रक्रिया जलपाईगुड़ी के जिला शासक के तत्वावधान और स्वास्थ्य विभाग के देख - रेख में की जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) डॉ सुशांत राय ने कहा कि जलपाईगुड़ी में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। फिलहाल 300 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस लिये ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है।