WB News
बंगाल : भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय , पत्नी सहित कोरोना संक्रमित हुए
कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मुकुल राय अभी गृह एकांतवास में ही हैं, जबकि उनकी पत्नी को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि दो-तीन दिन पहले राय दंपति में संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद दोनों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। दोनाें की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई।
रॉय की उम्र भी हो गई है जिसकी वजह से वह पिछले साल भी बीमार पड़े थे। उनके गॉलब्लैडर की सर्जरी करनी पड़ी थी। मुकुल रॉय फिलहाल घर पर ही आइसोलेशन में इलाज चल रहा है जबकि उनकी पत्नी की सेहत बिगड़ने की वजह से उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
कृष्णानगर उत्तर क्षेत्र के विधायक रॉय भाजपा के मुख्य रणनीतिकार हैं। इसलिए उनकी सेहत बिगड़ने से उनके परिजन और पार्टी का प्रदेश नेतृत्व चिंतित है