Viral News
जब महिला IAS ने थप्पड़बाज DM पर ट्वीट किया तो हो गया वायरल, जानिए पूरा मामला
वायरल स्कैन : एक युवक को थप्पड़ मारने के बाद मामले को तूल पकड़ता देख छत्तीसगढ़ के IAS ऑफिसर रणबीर शर्मा को सूरजपुर के DM के पद से हटा दिया गया है। इस पर इस टिप्पणी करने वाली एक महिला IAS ऑफिसर का ट्वीट वायरल हो गया है। दरअसल, झारखंड की IAS अफसर राजेश्वरी बी ने अपने ट्वीट में लिखा की वे भी एक IAS अधिकारी हैं। कुछ कमजोर लोग पावर मिलने से बेकाबू हो सकते हैं। उन्होंने लिखा कि ऑफिसर के तौर पर हमें एक मिसाल पेश करनी होती है, जिसे पूरा करने में वह ऑफिसर रणबीर शर्मा विफल रहे।
छत्तीसगढ़ में हुए घटना कोई पहला वाकया नहीं, जब अधिकारियों की ओर से जनता के साथ बदसलूकी की गई हो। ऐसी घटनाएं अन्य राज्यों और शहरों से भी आए दिन सामने आती रहती हैं। इस पर झारखंड के दुमका को IAS अधिकारी के राजेश्वरी बी ने कहा कि आज जनता के पास अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया जैसा एक बड़ा प्लेटफार्म है, जो जनता को काफी मजबूती देता है।
IAS राजेश्वरी बी ने सोशल मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से ही सामने आती है। जो लोग इंटरनेट से कनेक्टेड हैं, वो लोग यहां आवाज उठ सकते हैं। कुछ समय पूर्व त्रिपुरा में भी इसी घटना सामने आई थी। सूरजपुर में जो घटना हुई, वह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। पहले के वक्त में शायद लोगों को ऐसी स्थिति में डर जाते, क्यूंकि उनके पास बोलने के लिए मंच उपलब्ध नहीं था। आज सोशल मीडिया जनता को काफी ताकत प्रदान कर रहा है। इसी घटनाएं सामने आने से लोग सचेत हो रहे हैं और जागरूकता भी बढ़ी है IAS अधिकारी राजेश्वरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए हैं कि ऐसे अफसरों का चयन कैसे कर लिया जाता है? इसका देते हुए राजेश्वरी जी ने कहा की ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसमें किसी व्यक्ति के अंदर की अच्छाई या बुराई को पहचाना कर उसे चयनित किया जाए।
जब कोई परीक्षा या साक्षात्कार होता है, तो हर व्यक्ति स्वयं को एक अच्छे व्यक्तित्व के रूप में दर्शाता है। ये काम एक या दो दिन का नहीं है। आजकल 21 साल के युवा भी इस सेवा में आ रहे हैं। ऐसे में उनके सामने एक लंबा करियर है। इतने लंबे समय के करियर में गुस्सा आना लाजमी है, लेकिन गुस्से को मैनेज करना बहुत महत्वपूर्ण है।