Headlines
Loading...
वाराणसी : शारजाह से अंडरगार्मेंट में छुपा कर लाया 12 लाख का सोना, बाबतपुर एयरपोर्ट मेें पकड़ाया

वाराणसी : शारजाह से अंडरगार्मेंट में छुपा कर लाया 12 लाख का सोना, बाबतपुर एयरपोर्ट मेें पकड़ाया

वाराणसी । लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आये एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने 12 लाख का सोना बरामद किया। बरामद सोना जब्त करके 20 लाख से कम का सोना होने के चलते आवश्यक कार्रवाई करने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शारजाह से वाराणसी आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आई एक्स 184 से आये हुए यात्रियों की जांच की जा रही थी। उसी समय एक्सरे के दौरान एक यात्री के अंडरगार्मेंट में सोना छुपाये होने की जानकारी मिली। उसके बाद यात्री को अलग कमरे में ले जाकर जांच की गयी तो सोने 239.650 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत 11,98,250 रूपए बतायी गयी।

इसके पूर्व 10 अप्रैल को भी शारजाह से आये एक यात्री के पास सेइसके पूर्व 10 अप्रैल को भी शारजाह से आये एक यात्री के पास से साढ़े 33 लाख का सोना बरामद किया गया। यात्री काफी ग्राइंडर में दो जगह सोना छुपाया था। सोना बरामद करने के साथ ही यात्री को जेल भेज दिया गया। वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में भी एक यात्री के लगेज में रखे मिक्सर से 33 लाख से अधिक का सोना बरामद किया गया था।