
UP news
यूपी: प्रयागराज में स्वरोजगार के लिए लाभार्थियों को 1.20 करोड़ का दिया गया लोन।
प्रयागराज। संयुक्त कमिश्नर उद्योग की ओर से मंडलीय परिषद उद्योग बंधु की बैठक आयुक्त कार्यालय गांधी सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ के तहत लाभार्थियों को 1.20 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत मंडल के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के लाभार्थी शामिल रहे।
इस अवसर पर उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र नैनी के विकास और समस्याओं पर चर्चा की। इसमें पेयजल, विद्युत, जल निकासी, जर्जर पेड़ों की कटान से संबंधित विषय पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की।संयुक्त कमिश्नर उद्योग सुधांशु तिवारी ने नव गठित कमेटी के बारे में जानकारी दी। कमिश्नर संजय गोयल में उद्योगों से संबधित लंबित प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा। कोविड के कारण तीन माह बाद हुई बैठक में नई औद्योगिक नीति पर विचार विमर्श किया गया।