
वाराणसी । निर्माण श्रमिकों के साथ ही सरकार उनके पूरे परिवार का भी ख्याल रख रही है। उनके साथ उनके बच्चों को भी समय-समय पर भरपूर आर्थिक मदद दी जा रही है। जिनके घर लक्ष्मी हो रही है उनके यहां पर श्रम विभाग की ओर से धनवर्षा कराई जा रही है। श्रमिकों के पहले दो बच्चे होने पर 50 हजार रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसके तहत काशी सहित पूरे मंडल में विभाग की ओर करीब डेढ़ हजार श्रमिकों को 1.70 करोड़ रुपये से अधिक राशि मुहैया कराई गई है।
दरअसल, श्रम विभाग में पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों को बेटी होने पर 25 हजार एवं बेटा होने पर भी आर्थिक मदद में रुपये सरकार दे रही है। खास बात है कि अगर पहला बच्चा बेटी हैं तो उसके अलग से 25 हजार की एफडी भी दी जा रही है। वैसे यह व्यवस्था दो बच्चे तक ही है। अपर श्रमायुक्त मधुर सिंह के मुताबिक मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के तहत श्रमिकों के बच्चा पैदा होने पर राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज भी जमा कराने पड़ते हैं। इन दस्तावेज को आवेदन कार्यालय या आनलाइन भी जमा कर सकता है। आनलाइन आवेदन यूपीबीओसीडब्ल्यू की वेबसाइट पर किया जाता है।
- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
- आंगनबाड़ी एवं टीकाकरण का प्रमाण पत्र
- कुटुंब रजिस्ट्रर का नकल