Headlines
Loading...
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 31 हजार एमएसएमई इकाइयों के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये का ऋण देने का किया ऐलान।

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 31 हजार एमएसएमई इकाइयों के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये का ऋण देने का किया ऐलान।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के 31 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयों को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक ऋण वितरित किया है। सीएम योगी ने 9 जनपदों में 73.54 करोड़ की लागत से सामान्य सुविधा केंद्रों परियोजना की शुरुआत की है। इसके अलावा सीएम योगी ने 'स्वरोजगार संगम कार्यक्रम' की शुरूआत की है।

बुधवार को कार्यक्रम के बात सीएम योगी ने कहा, कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि 75 जनपद हैं तो कम से कम 75 लोन मेले अगले एक महीने में प्रदेश में आयोजित हो जाएं  इसके अलावा सीएम योगी ने 'स्वरोजगार संगम कार्यक्रम' की शुरूआत की है। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केंद्र योजना का शुभारम्भ भी किया गया है। सरकार का भरोसा है कि एमएसएमई सेक्टर के तहत बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा किया जा सकेगा।


एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम है। एमएसएमई सेक्टर देश में रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 29 फीसदी का योगदान करते हैं। देश के करीब 12 करोड़ लोगों की आजीविका इस क्षेत्र पर निर्भर करती है। एमएसएमई कारोबारियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।