Viral News
CBSC परीक्षा कैंसिल होने पर छात्र ने पीएम मोदी से की रिक्वेस्ट- 'सर फेयरवेल ही करा दो, नेहा को साड़ी में देखना था'
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस का प्रकोप हल्का ज़रूर हुआ है, लेकिन ख़त्म नहीं हुआ है. सीबीएसई परीक्षा के 12वीं के एग्जाम रद्द किए जाने की मांग हो रही थी और ऐसा हुआ भी. केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सम्बन्ध में एक बैठक के बाद परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान कर दिया. कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षाओं का रद्द किया जाना न सिर्फ छात्रों बल्कि अभिभावकों के लिए बड़ी राहत की बात थी. अब इस बात पर मंथन चल रहा है कि छात्रों को प्रमोट किस आधार पर किया जाये.
इस बीच पीएम मोदी के परीक्षाओं को रद्द किये जाने के ट्वीट पर एक ऐसा जवाब और अनुरोध आया, जो ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. कुकी अग्रवाल नाम का ट्विटर हैंडल चलाने वाले एक युवक ने पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि ‘सर फेयरवेल तो करा दो, वो 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था.’ (Sir farewell to kraa do….wo 12th B wali neha ko साड़ी me dekhna tha.)