Headlines
Loading...
चंदौली : ड्यूटी से गायब चिकित्सक और फार्मासिस्ट का सीएमओ ने काटा वेतन

चंदौली : ड्यूटी से गायब चिकित्सक और फार्मासिस्ट का सीएमओ ने काटा वेतन

चंदौली । सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने शुक्रवार को सकलडीहा क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया। अस्पतालों में ओपीडी (आउटर पेसेंट डिपार्टमेंट) की व्यवस्था देखी। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मेडिकल आफिसर डाक्टर चंद्रमणि व फार्मासिस्ट गायब मिले। उन्होंने उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथी ही स्पष्टीकरण मांगा, वहीं विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा है। उधर कमालपुर ई-पीएचसी को पीएचसी में तब्दील करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सीएमओ सकलडीहा पीएचसी पहुंचे, वहां एक लाभार्थी को देख पूछा लिया यहां किस कार्य से आए हो। उसने बताया कि 20 मार्च से वह बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रहा है। इस पर संबंधित कर्मचारी की क्लास लगाई और तुरंत प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। कहा जितने भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हुए हैं उन्हें दो दिन में बनाकर लाभार्थी को दिए जाएं और इसकी सूचना उन्हें दें। हिंगुतरगढ़ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति पर विफर पड़े। चिकित्सक व फार्मासिस्ट के गायब मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। शासन स्तर से कार्रवाई के लिए पत्र भेजने की बात कही।

कमालपुर ई-पीएचसी में एम्स, अपोलो अस्पताल से मरीजों को आन लाइन उपचार की व्यवस्था है। यहां की व्यवस्था देख सीएमओ ने बंद चल रही पीएचसी को पुन: चालू कराने के लिए मंथन किया। कहा इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। यहां चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र में उपचार की व्यवस्था करना जरूरी है। धानापुर सीएचसी में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, मरीजों के उपचार आदि पर संतोष जताया।