UP news
चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन पर मिलिट्री पैकेट के साथ आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
चंदौली । जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ पुलिस को प्रयागराज (इलाहाबाद) से मिलिट्री का बुक किया गया पैकेट को प्लेटफार्म से बरामद किया गया है। आरपीएफ ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया। पार्सल पैकेट इलाहाबाद से गुवाहाटी के लिए बुक था। इलाहाबाद-सियालदह एक्सप्रेस से आरोपित यार्ड में उतरकर भागने की फिराक में थे। पार्सल पैकेट में मिले वस्तु की सटीक पहचान नहीं हो पा रह है। वैसे आर्म्स से संबंधित वस्तु हो सकती है। इलाहाबाद की मिलिट्री के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। आरपीएफ की माने तो जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इसके साथ ही अन्य जांच एजेंसियों को जानकारी दी गई है।
बता दे कि इलाहाबाद-सियालदह एक्सप्रेस सुबह 5.54 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म दो पर आई। ट्रेन के सामान्य कोच से दो युवक यार्ड में उतरकर जा रहे थे। उनके हाथ में पार्सल पैकेट था। गश्त कर रहे उपनिरीक्षक मोहम्मद रियाज खान की निगाह दोनों पर पड़ी। उन्होंने दोनों को रेलवे एरिया किलोमीटर नंबर 673/148 के पास पकड़ लिया। बाद पूछताछ कर मौके पर ही जप्ती सूची बनाया गया और लेवल चस्पा कर पोस्ट पर लाया गया।
जब उपनिरीक्षक ने दोनों से पूछताछ की और पार्सल पैकेट के बारे में जानकारी ली। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यह पार्सल का पैकेट इलाहाबाद के प्लेटफार्म से चोरी कर उठाया था। मैटेरियल पर पीडब्ल्यूबी-1161162 व पीकेजी 11/7 डब्ल्यूटी 75/6.82सी रेलवे मार्क 20126-97402/23 जून लिखा था। पार्सल पैकेट आर्मी से संबंधित होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। जवानों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। हालांकि अभी आर्मी के अधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल निवासी इमरान खां व अमीर राजा है। थ्री आरपीयूपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया कि पार्सल पैकेट को खोला गया है। उसमें मिली वस्तु की पहचान नहीं हो पा रही है। आर्मी अधिकारियों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।