Headlines
Loading...
चन्दौली के नक्सल प्रभावित इलाके में तमंचे पर डिस्को, शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

चन्दौली के नक्सल प्रभावित इलाके में तमंचे पर डिस्को, शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल


चन्दौली। नक्सल प्रभावित इलाके में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। एक शादी समारोह में बार बालाओं के बीच यह हर्ष फायरिंग की गई है। वहीं, इस घटना से पुलिस भी सकते में आ गई है। दरअसल, पूरे प्रदेश में अभी भी कोरोना को लेकर सख्तियां बरती जा रही हैं। शादी समारोह में अभी भी सिमित लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है। इसके बावजूद भी लोग भारी संख्या में बारात आ रहे हैं। साथ ही बारात में डांस का आयोजन भी हो रहा है, जो कि कोरोना को लेकर खतरा पैदा करता है। अब ऐसे में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कानून- व्यवस्था पर सवाल खड़ी करती है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र के निर्भयदास स्थित लक्ष्मी पैलेस का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान आरकेस्ट्रा चल रहा है। इस दौरान बार बालाएं गानों पर थिरकती दिख रही हैं। तभी एक युवक स्टेज पर चढ़ते हुए इन बार बालाओं के बीच पहुंचता है। आर्केस्ट्रा को रोक देता है। जिसके बाद युवक असलहा निकालकर हवाई फायरिंग करने लगता है। इसके बाद एक बार फिर बार बालाओं का डांस शुरू हो जाता है। इस बीच स्टेज पर खड़ा युवक दोबारा से असलहा निकालता है और हवाई फायरिंग करता है। इस एक मिनट के वीडियो में युवक सार्वजनिक रूप से दो बार हवाई फायरिंग करता है.लोगों को मौज मस्ती सूझ रही है।

युवक शराब के नशे में धुत था, जिससे किसी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। गनीमत रही कि ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई। यह वीडियो करीब 4 दिन पुराना बताया जा है। लेकिन अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई। वहीं, एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना काल में जहां लोग महामारी में त्रस्त हैं तो वहीं, लोगों को मौज मस्ती सूझ रही है।