Headlines
Loading...
घर में इन जगहों पर ना लगाएं पितरों की तस्वीरें, मिल सकता है ! अशुभ परिणाम

घर में इन जगहों पर ना लगाएं पितरों की तस्वीरें, मिल सकता है ! अशुभ परिणाम

धर्म । कुंडली में पितृ दोष की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के उपायों के बार में बताया गया है. इसके अलावा वास्तु दोष में भी पितरों की तस्वीरें लगाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देने को कहा गया है. कई लोग अपने घर के बुजुर्गों की तस्वीरें निधन के बाद देवी- देवताओं की तस्वीरों के साथ लगाते हैं, ताकि उन पर उनका आशीर्वाद बना रहे. शास्त्रों के मुताबिक पितरों की तस्वीरें भगवान की तस्वीर के साथ नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में अशुभता बढ़ती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पितरों की तस्वीर सही दिशा में लगाने से घर परिवार में कृपा बनी रहती है और घर के सदस्यों को लाभ होता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पितरों की तस्वीर लगाते समय इस बात का ध्यान रहें कि उनकी पूजा हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. उत्तर और पूर्व दिशा को भगवान की दिशा माना गया है. इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से देवी- देवता रुष्ट हो जाते है. वास्तु शास्त्र कहता है कि पूजा घर की दीवारों पर भी पितरों की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए. इन तस्वीरों को लगाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वास्तु के अनुसार, घर के बेडरूम, सीढ़ियों और रसोई घर के स्थान पर पितरों की तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में क्लेश होता है. अगर आप घर के बीचों बीच पितरों की तस्वीर लगाते हैं तो आपके मान सम्मान को हानि पहुंच सकती हैं. पितरों की तस्वीर ऐसे स्थान पर न लगाएं जहां आपकी नजरें बार- बार पड़ती हैं इससे आपको परेशानी हो सकती है. आप घर के हॉल या मुख्य बैठक के दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगा सकते हैं.


वास्तु के अनुसार, घर के जीवित लोगों के साथ पितरों की तस्वीर लगाने से अशुभ होता है. मान्यता है कि जिस जीवित व्यक्ति के साथ पितरों की तस्वीर लगी होती है, उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पितरों की तस्वीर लगाते समय लकड़ी के गत्ते का सपोर्ट होना चाहिए. जिससे तस्वीर लटकी या झुलती नजर आनी चाहिए.