UP news
वाराणसी में बाढ़ का अलर्ट जारी, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाढ़ टीमों को हर स्थिति से निपटने का दिया निर्देश।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के हालात को देखते हुए शुरुआती तौर पर टीमों को हर स्थिति से निपटने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं नाविक घाट किनारे अपनी नौका की रिपेयरिंग कर बाढ़ से बचने का रास्ता तलाश रहे हैं।
वाराणसी में बारिश से नदियों में जल बढ़ाव शुरू हो गया है। आधा सेंटीमीटर प्रतिदिन की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई है और अब किनारे पर चिंता सताने लगी है। नाविक अपनी नौका की रिपेयरिंग में व्यस्त हैं ताकि जब गंगा अपने रौद्र रूप में आए तो इनकी नौका प्रभावित न हो।
बाढ़ को लेकर प्रशासनिक टीम भी अलर्ट पर है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की मानें तो बाढ़ से राहत के लिए एनडीआरफ, सीआरपीएफ सहित सैन्य टुकड़ियों को अलर्ट किया गया है। चिकित्सकों की टीम को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दे दिया गया है। निचले इलाकों में नौका की तैनाती कर दी गई है और बाढ़ को देखते हुए निचले इलाके खाली कर कहीं और शरण लेने की अपील भी की जा रही है।
वाराणसी में बाढ़ को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी किनारे पर जल्द से जल्द तैयारी पूरी करने का प्रयास जारी रखे हुए हैं। हालांकि अभी बाढ़ का विभत्स रूप सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद यही है कि जब परेशानी सामने आए तो प्रशासनिक टीम मदद के लिए मौजूद हो।