Business
Gold Rate Today : सोना हुआ सस्ता, जानें कितनी हुई 10 ग्राम की कीमत
Silver, Gold Rate Today in India: कमजोर वैश्विक रुख के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसी तरह चांदी भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर की मजबूती के दबाव में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई.