Headlines
Loading...
हल्द्वानी : राजकुमार केसरवानी बने श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष

हल्द्वानी : राजकुमार केसरवानी बने श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष

हल्द्वानी । उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार परिषद् (मान्यता प्राप्त) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर नायक ने राष्ट्रीय महामंत्री रजत गुप्ता की अनुशंसा पर उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसरवानी को श्रमजीवी पत्रकार परिषद् का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है ।

             राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर नायक ने राजकुमार केसरवानी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर आशा व्यक्त की है कि वे पत्रकार हित में सदैव संघर्षरत रहेंगे।
             नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने केंद्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों एवं संगठन हित में सदैव कार्यरत रहने का आश्वासन किया है ।

 वहीं राजकुमार केसरवानी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई प्रेषित करने वालों में श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक नीलकांत बाजपेई, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद तिवारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री वशिष्ट दुबे, एडवोकेट एवं पत्रकार मदन मोहन गौनियल "मंटू", एडवोकेट एवं पत्रकार मंयक मैनाली, पत्रकार राजकुमार आनंद, सागर मलिक, हिमांशु वाषर्णेय, विनयामीन समेत संगठन के विभिन्न प्रदेशाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है ।