
UP news
लखनऊ : किसने गायब कराई बीजेपी सांसद की बहू, लड़की के पिता ने सीएम योगी से मांगी मदद
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष की पत्नी बहराईच से बीती 16 जून को गायब है। वह लखनऊ में पेशी पर आने के दौरान रहस्यमय हालात में लापता हो गई। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसे गायब करने में सांसद के बेटे आयुष और उसके भाई का हाथ है। पीड़िता के पिता ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मिलकर ये आरोप लगाये और अपहरण की एफआईआर दर्ज कराने के लिये तहरीर दी। पीड़ित के पिता ने इस मामले में मुख्यमंत्री से भी हस्तक्षेप करने और मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी तरफ सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सासंद की बहू को किसने गायब किया है। क्या लड़की के पिता के आरोपों में सच्चाई है।
बहराइच की रहने वाली पीड़िता के पिता ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि उनकी बेटी ने अगस्त 2020 में सांसद के बेटे आयुष से शादी की थी। शादी के बाद आयुष उनकी बेटी के साथ वृन्दावन कालोनी में रहने लगा था। कुछ महीने पहले आयुष ने विपक्षियों को फंसाने के लिये अपने ऊपर फायंरिग करवाई थी। यह फायरिंग उसने साले आदर्श से करायी थी। इसका खुलासा करने के बाद मड़ियांव पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार कर लिया था। मामले के तूल पकड़ने पर आयुष ने मड़ियांव थाने में समर्पण कर दिया था। इसके बाद आयुष और उसकी पत्नी ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाये। पीड़िता ने सांसद को भी कठघरे में खड़ा किया था। वहीं सांसद और उनकी विधायक पत्नी जय देवी ने पीड़िता को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि बेटे से उसकी शादी ही नहीं हुई है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि इस मामलों में ही उनकी बेटी 16 जून को पेशी के लिये लखनऊ जिला सत्र न्यायालय जाने के लिये निकली थी। लेकिन, वकील से पता चला कि वह पेशी पर पहुंची ही नहीं। इसके बाद से बेटी का उन लोगों से दिनभर सम्पर्क नहीं हुआ। 16 जून की रात नौ बजे पीड़िता ने किसी अनजान नम्बर से मैसेज भेज कर बताया कि आयुष, उसके भाई विकास किशोर और दोस्त अरमान गाजी ने उसका अपहरण कर लिया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की जान खतरे में है। आरोपी उसके साथ कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।