National
State
Uttarakhand
नैनीताल : भवाली नगर कांग्रेस की अनूठी पहल चलाया अपना भवाली - अपना दायित्व सेवा अभियान
नैनीताल । उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली नगर में काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को अपना भवाली - अपना दायित्व सेवा अभियान का शुभारंभ किया , पूर्व विधायक नैनीताल एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य और नगर अध्यक्ष हितेश साह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोरोना प्रभावित असहाय और जरूरतमंद परिवारों को मास्क,सैनिटाइजर और राशन सामग्री का वितरण किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक सरिता आर्य ने लोगो को कोविड महामारी और टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए कोविड नियमों का पालन करने को कहाँ और साथ ही नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओ और लोगो से इस संकट की घड़ी में जहाँ लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है उन असहाय और जरूरतमंदों परिवारों की मदद करने की अपील की, इस मौके पर पी सी सी सचिव खष्टी बिष्ट, पूर्वपालिकाध्यक्ष दयाल चन्द्र आर्य, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव शांति तिवारी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव धनी दुमका, महिला नगर अध्यक्ष कमला चौधरी आदि मौजूद रहे।