Education
UP Board 2021 : प्री-बोर्ड व गृह परीक्षाओं के आधार पर प्रोन्नत होंगे विद्यार्थी
लखनऊ । यूपी बोर्ड ने प्री-बोर्ड व गृह परीक्षाओं के आधार पर दसवीं-बारहवीं के परीक्षार्थियों औसत अंक देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि प्रमोट करने वाले किसी भी छात्र का कोई नुकसान न हो। बोर्ड दसवीं-बारहवीं के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने के लिए सर्वमान्य फार्मूला बनाने में जुटा हुआ है।
इस क्रम में शासन की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग भी बुलाई थी। इसमें प्रदेशभर के माध्यमिक शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्य व अभिभावक भी शामिल थे। इस दौरान ज्यादातर अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों ने 10वीं व 12वीं के प्री-बोर्ड, तथा उन्हीं छात्रों के कक्षा नौ व 11 की छमाही व वार्षिक परीक्षा को जोड़कर अौसत अंक निकालने का सुझाव दिया। प्रधानाचार्यों का मानना था कि विद्यार्थी किसी एक परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल हुआ होगा।
इसके आधार पर ही उसे दसवीं या बारहवीं में दाखिला मिला होगा। ऐसे में यदि वह प्री-बोर्ड परीक्षा गैरहाजिर भी रहा हो तो भी छमाही व वार्षिक परीक्षा के आधार पर औसत अंक दिया जा सकता है। फिलहाल शासन व बोर्ड सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक सर्वमान्य फार्मूला बनाने का निर्णय लिया है जिसके आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा सके।
बैठक में वाराणसी जनपद से क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अपर सचिव सतीश सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी, डीडीआर आेंकार शुक्ल, डीआइओएस डा. वीपी सिंह, डीआइओएस-द्वितीय नरेंद्र देव पांडेय, प्रधानाचार्य डा. प्रतिभा यादव, गीता सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अब 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा के स्थान पर ऑनलाइन वायवा (मौखिक परीक्षा) कराने का निर्देश दिया है। वहीं सभी विद्यालयों को इसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनी होगी। जरूरत पड़ने पर सीबीएसई विद्यालयों से कभी भी रिकॉर्डिंग मांग सकता है।सीबीएसई ने 12वीं की प्रयोगिक परीक्षा पहली मार्च से ही कराने का निर्देश दिया था। कोरोना संक्रमण के चलते प्रायोगिक परीक्षा अब तक नहीं हो सकी थी। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। सीबीएसई की ओर से जारी गाइड लाइन के बाद संशय की स्थिति खत्म हो गई।