Headlines
Loading...
यूपी: मिर्जापुर में बंदोबस्त कार्यालय से लिपिक को कार्य में लापरवाही करने पर डीएम ने किया बर्खास्त।

यूपी: मिर्जापुर में बंदोबस्त कार्यालय से लिपिक को कार्य में लापरवाही करने पर डीएम ने किया बर्खास्त।


यूपी: मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बंदोबस्त कार्यालय के लिपिक अजीत यादव को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि लिपिक ने अपने कार्य में लापरवाही बरती, जिससे प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही उनको जो प्रभार दिया जा रहा था, उसे लेने से इंकार किया था।

इसे उनकी अक्षमता व कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। एडीएम यूपी सिंह ने बताया कि वह प्रभार लेने से इनकार कर रहे थे और कार्य ठीक प्रकार से नहीं कर रहे थे। इसलिए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं।