Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के मछोदरी में पूरे यूपी का सबसे बड़ा सरकारी स्मार्ट स्कूल बनकर तैयार, आइए जानते हैं क्या-क्या हैं सुविधाएं।

यूपी: वाराणसी के मछोदरी में पूरे यूपी का सबसे बड़ा सरकारी स्मार्ट स्कूल बनकर तैयार, आइए जानते हैं क्या-क्या हैं सुविधाएं।


वाराणसी। सरकारी स्कूल का नाम सुनते ही आपके जेहन में दो-तीन कमरे, ब्लेक बोर्ड से पढ़ते बच्चे और कहीं टेबल मेज की जगह टाट पट्टी सामने आने लगती हैं। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम का एक ऐसा स्मार्ट स्कूल तैयार हुआ है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये बुलंद इमारत है बनारस के शिक्षा मॉडल की, जिसकी चर्चा भाजपा अक्सर अपनी उपलब्धियों में करती है। खुद पीएम मोदी बनारस के शिक्षा मॉडल की तारीफ कर चुके हैं। अभी तक पढ़ने-पढ़ाने के तौर तरीकों पर ये बात हुई लेकिन अब इस इमारत के जरिए नए भारत की कहानी लिखी जा रही है।

ये तस्वीर है वाराणसी के मछोदरी इलाके में बने स्मार्ट स्कूल की काम लगभग 95 फीसदी पूरा हो गया है। पांच फीसदी काम हफ्ते भर में पूरा कर लिया जाएगा। कभी यहां नगर निगम का जूनियर हाईस्कूल हुआ करता था। जिसे तोड़कर अब यहां हाईस्कूल तक का स्मार्ट स्कूल बनाया गया है। करीब 4600 वर्ग फीट में बने इस स्कूल में करीब 39 कमरे हैं, जिसमे करीब 36 कमरों में क्लास चलेंगी।

इसके अलावा एक कॉमन हाल, कैंटीन, प्रार्थना कक्ष समेत अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। सोलर सिस्टम है तो रेन वॉटर हार्वेस्टिंग भी। यहां अब बच्चे डिजिटल ब्लैक बोर्ड से पढ़ेंगे। माइक सिस्टम से बच्चो को संबोधित किया जाएगा। बिल्कुल एक महंगी फीस लेने वाले प्राइवेट स्कूल की तरह। स्मार्ट क्लासरूम में होगी पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट भी वाराणसी में सरकारी स्मार्ट स्कूल का काम 95 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।

अभी इमारत तैयार करने का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। फर्नीचर समेत दूसरे जरूरी सामानों का आर्डर भेज दिया गया है। तीन से चार दिन में स्कूल चमकने लगेगा। जल्द ही पीएम मोदी काशी आकर इसकी सौगात देंगे। यहां के प्रधानाचार्य अग्नि सिंह पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा स्कूल भी यहां बनेगा। वो बताते हैं कि पूरे यूपी में ऐसा सरकारी स्कूल अभी नहीं है। इसके पीछे वे पीएम मोदी की इच्छा शक्ति और नेक नीयत को श्रेय देते हैं तो सीएम योगी के लगातार निगरानी करने को बड़ी वजह मानते हैं।


4500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल

बजट-14.21 करोड़

भवन लगभग 1500 वर्ग मीटर

ग्राउंड फ़्लोर पर 14 कमरे

प्रथम तल पर 11 कमरे

दूसरे पर 14 कमरे

ग्राउंड फ़्लोर पर प्राइमरी क्लास और प्रशासनिक भवन

प्रथम तल पर द्वितीयक कक्षाएं और पुस्तकालय

दूसरे तल पर स्किल डेवलपमेंट सेन्टर और कम्प्यूटर रूम

250 वर्ग मीटर का बहुउपयोगी हॉल

फायर फाईटिंग सुविधाए, रेन वॉटर हारवेस्टिंग, लगातार बिजली सप्लाई के लिए जेनसेट, आरओ वाटर आदि

जल्द ही इंटर तक सीबीएसई बोर्ड