UP news
यूपी: मेरठ में एक दो माह के मासूम को हाथ से लटका कर ले जा रही मेरठ पुलिस। आइए जानते हैं पूरा मामला
उत्तर प्रदेश। मेरठ में सोशल मीडिया पर इन दिनों मेरठ पुलिस की कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये फोटो पुलिस कार्रवाई के हैं और ऐसी कार्रवाई जिसमें एक दो माह के मासूम को हाथ से लटका कर ले जाया जा रहा है। जैसे वो कोई अपराधी हो ये फोटो वायरल होते ही पुलिस ने अपनी तरफ से सफाई भी पेश कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी। दरअसल मामला फुटपाथ पर कुछ नशेड़ी लोगों के बीच झगड़े को लेकर शुरू हुआ। बेगमपुल पर मंगलवार को एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था। लोगों ने इस बात की सूचना वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दी।
पुलिसकर्मी अपने साथ एक होम गार्ड के जवान को लेकर मामला शांत करवाने गया। लेकिन उस युवक और उसके साथ मौजूद कुछ महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। इस बात की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही वहां पर मौजूद भीड़ को हटाया।
इसी दौरान वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को भी पुलिस ने खदेड़ कर हटाया। हद तो तब हो गई जब एक दो माह के बच्चे को पुलिसकर्मी ने हाथ से पकड़ कर बेरहमी से उठाया और किनारे कर दिया। इस दौरान बच्चा रोता बिलखता रहा और उसकी मां उसे छोड़ने के लिए कहती रही। लेकिन पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजा और उसने मासूम को बेरहमी से उठा कर सड़क से दूर कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो ले लिए। बाद में ये सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हुए तो मामला पुलिस अधिकारियों की नजर में भी आया। अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो पक्षों का झगड़ा था। इनमें से एक पक्ष का छोटा बच्चा वहीं रह गया था। वो पत्थरों में फंसा था और पुलिसकर्मी ने उसे वहां से हटाया। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल किया गया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि फिर भी इस मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी।