UP news
UP : मेरा गांव कोरोना मुक्त, मेरा वार्ड कोरोना मुक्त चलाए अभियान : जिलाधिकारी
हमीरपुर । जिलाधिकारी ने शनिवार को मौदहा विकासखंड के मकरांव एवं रोहारी ग्राम का निरीक्षण कर यहां कोविड के नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों, टीकाकरण, निगरानी समितियों एवं रैपिड रिस्पांस टीम के कार्यों का जायजा लिया एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने रोहारी गांव में आज 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हो रहे टीकाकरण की प्रगति के बारे में पूछताछ की।
टीकाकरण की धीमी प्रगति पर ग्रामीणों को टीकाकरण के फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इसके द्वारा शरीर में कोरोना के प्रति शरीर में प्रतिरोधक क्षमता आती है। कहा कि जनपद व मंडल में अब तक कोविड से जो भी मौतें हुई हैं उनमें किसी का भी टीकाकरण नहीं किया गया था। ऐसे लोग जिनका टीकाकरण किया गया था वे पॉजिटिव पाए जाने पर 3 से 4 दिन में आसानी से रिकवर हो गए हैं, उनमें कोई भी गंभीर समस्या नहीं हुई।
हालांकि जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को प्रेरित करने पर टीकाकरण कराने के लिए संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। कहा कि गांव में सर्वप्रथम प्रधान, कोटेदार, शिक्षक एवं अन्य प्रबुद्ध व गणमान्य लोग अपना व अपने परिवार का टीकाकरण कराकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करें, इससे अन्य लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि मेरा गांव कोरोना मुक्त, मेरा वार्ड कोरोना मुक्त अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाए। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा इससे गांव के विकास को अतिरिक्त फंड भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो टीकाकरण के प्रति अफवाह फैला रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाय।
कहा कि जब तक सभी लोग कोविड के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक इसको हराया नहीं जा सकता है। जिलाधिकारी ने मकरांव के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई, क्रियाशीलता एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। काफी पुरानी एन्टीफायर मशीन मिलने पर उसका परीक्षण कराने, डिलीवरी रूम दुरुस्त कर उसे शीघ्र क्रियाशील करने तथा मरम्मत योग्य उपकरणों को दुरुस्त कराने तथा अन्य व्यवस्थायें दुरुस्त कर उसको शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ राजकुमार सचान, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, बीडीओ मौदहा अभिमन्यु सेठ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे हैं।