UP news
यूपी: प्रयागराज में अब डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय समेत पैरामेडिकल स्टॉफ इन दिनों तकनीशियन का काम सीख रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।
उत्तर प्रदेश। प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) को कोविड हॉस्पिटल के रूप में रिजर्व रखा गया है। दस दिन से यहां एक भी मरीज नहीं है। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी इस दौरान खुद को तीसरी लहर से निपटने में और दक्ष बनानें में जुटे हैं। डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय समेत पैरामेडिकल स्टॉफ इन दिनों तकनीशियन का काम सीख रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन इसके लिए रोज ट्रेनिंग भी दे रहा है। बेली हॉस्पिटल कोविड एल टू हॉस्पिटल है। यहां 180 बेड कोविड मरीजों की देखभाल के लिए हैं। संक्रमण कम होने के बाद यहां 10 दिन से कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है।
ऐसे में यहां के डॉक्टर समेत 150 कर्मियों को अस्पताल प्रबंधन ने तीसरी लहर से निपटने के लिए और दक्ष बनाने की ठानी है। सीएमएस डॉ किरण मलिक ने बताया कि मरीज नहीं होने के समय का बेहतर उपयोग करने के लिए इलाज व अत्याधुनिक मशीनों का सही ढंग से इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत डॉक्टरों को तीसरी लहर के दौरान कैसे बेहतर और त्वरित इलाज देने के बारे में बताया जा रहा है। वहीं नर्स को भी और ट्रेंड किया जा रहा है। सीएमएस के अनुसार, अस्पताल में ट्रेनिंग के दौरान संक्रमण को जल्द से जल्द कैसे काबू में किया जाए,इसके बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा वेटिलेंटर, आईसीयू, वाई पैप, ऑक्सीजन समेत कई अत्याधुनिक उपकरणों के संचालन की ट्रेनिंग दी जा रही है।