Headlines
Loading...
यूपी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज लखनऊ आखिरी दिन का दौरा, आइए जानते हैं कि क्‍या है शेड्यूल।

यूपी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज लखनऊ आखिरी दिन का दौरा, आइए जानते हैं कि क्‍या है शेड्यूल।


लखनऊ। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इसके तहत वह बीते 25 जून को दिल्ली से सीधे अपनी प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस के जरिये अपने गृह जनपद कानपुर पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन दिन अपने कानपुर शहर और पैतृक गांव परौंख में अपने परिजनों, मित्रों और शुभचिंतको के बीच बिताए। इसके बाद वह कानपुर से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से ही यात्रा करते हुए राजधानी लखनऊ के 2 दिवसीय दौरे के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में पहली बार चारबाग स्टेशन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लखनऊ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय रेलवे की विजिटर बुक में अपने सफर का अनुभव साझा किया। उन्‍होंने लिखा। हिमाचल की दुर्गम पर्वत श्रृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी-भरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थल तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं। लंबे समय के बाद दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यंत प्रभावित हैं। इस स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एवं झीझक में अपने पुराने मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ. मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्व भर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाए रखेगी। भारतीय रेल की सेवा में यह पूरी टीम को सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद व शुभकामनाएं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चारबाग रेलवे स्टेशन से सीधे राजभवन पहुचे। जहां सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और फिर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में सोमवार को राजभवन में हाई-टी व रात्रिभोज का आयोजन किया। जिसमें भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी सहित उच्च न्यायालय के कई अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश मौजूद थे। इस मौके पर सभी न्यायाधीशों का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ फोटो सेशन भी कराया गया।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 29 जून मंगलवार को अपने पांच दिवसीय यूपी दौरे के आखिरी दिन सुबह 11.30 बजे राजभवन से लोक भवन पहुचेंगे। फिर राष्ट्रपति योगी सरकार द्वारा लखनऊ के ऐशबाग में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में बनवाये जाने वाले भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। 1.34 एकड़ में बनने वाले इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र में एक ओर जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी, तो बाबा साहब की पवित्र अस्थियों के कलश को भी दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही 750 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, आभाषी संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध केंद्र, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम करीब 4 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।