Headlines
Loading...
यूपी: मऊ में बेकाबू कार ने बाइक में मारी टक्कर, थाने में वाहन छोड़कर चालक फरार।

यूपी: मऊ में बेकाबू कार ने बाइक में मारी टक्कर, थाने में वाहन छोड़कर चालक फरार।


उत्तर प्रदेश। मऊ जिले में बुधवार की सुबह रफ्तार का कहर नजर आया। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर के पास बेकाबू कार की चपेट में आने से बाइक सवार  सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना स्थल से छह किमी दूर स्थित कोपागंज थाने के परिसर में कार को छोड़ कर चालक फरार हो गया।

घटना के बाद परिसर में खड़ी को लेकर पुलिस अनभिज्ञ बनी रही। बाद में मामले की जानकारी होने के बाद कार के दस्तावेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि विजय मल्ल ( 62) पुत्र करमल यादव निवासी कल्याणपुर बुधवार की सुबह 10 बजे अपने पुत्र के सगाई कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बाइक से घोसी बाजार को गए थे।

वापस लौटते समय कल्याणपुर के पास घोसी की तरफ से मऊ रही कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर कार के पहिया के नीचे आ गई। हादसे में घायल विजय मल्ल की मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना से घबराए कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया।  

छह किमी दूर कोपागंज थाना परिसर में चालक पहुंचा और बिना किसी पुलिसकर्मी को जानकारी के कार परिसर में खड़ा फरार हो गया। उधर एक घंटे से अधिक तक खड़ी कार को देखकर पुलिसकर्मियों ने इसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। पता चला कि एक युवक ने कार को एक घंटे पहले खड़ा किया था। इस बाबत एसओ कोपागंज अजय कुमार तिवारी ने कहा कि थाने परिसर में खड़ी कार सड़क हादसे में शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।