Headlines
Loading...
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले तैयारियों ने बढ़ाई परेशानी, ऋषिकेश-गंगोत्री रूट पर घंटों बंद रहा मार्ग।

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले तैयारियों ने बढ़ाई परेशानी, ऋषिकेश-गंगोत्री रूट पर घंटों बंद रहा मार्ग।


उत्तराखंड। चारधाम यात्रा के मद्देनजर रखते हुए सीमा सड़क संगठन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो तय कार्यक्रमानुसार सीमा सड़क संगठन ने ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी के पास असी गंगा नदी पर बने न्यू जनरेशन पुल पर रूटीन मरम्मत का कार्य किया गया। इस दौरान तीन घंटे तक वाहनों के आवागमन के लिए पुल को बंद रखा गया। बता दें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर असी गंगा नदी पर बीआरओ की ओर से बनाया गया न्यू जनरेशन पुल गंगोत्री धाम के साथ ही भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला अहम पुल है।

जिससे सेना व गंगोत्री धाम सहित टकनौर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों का नियमित अवागमन बना है। प्रदेश सरकार ने आगामी एक जुलाई से स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा सुचारू की है। इस परिस्थिति 70 टन भार क्षमता वाले 190 फिट लम्बे व 4.25 मीटर चौड़े इस पुल पर कोई दिक्क्त न आये सीमा सड़क संगठन की ओर से रविवार को पुल की रूटिन मरम्मत की गई। जिसके लिए तय समय सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही को बंद रखा गया। जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था बनाने के लिए पुल के दोनों तरफ पुलिस तैनात की गई। मरम्मत के बाद करीब दोपहर साढ़े बजे पुल से वाहनों की आवाजाही सुचारु की गई।