
UP news
वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर अधेड़ ने गंगा में लगाई छलांग, वहीं एक युवक ने दुर्गाकुंड में कूद कर जान देने की कोशिश।
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर बुधवार की सुबह एक अधेड़ ने जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद स्थानीय मल्लाहों ने उसे सकुशल बाहर निकाला। मौके पर पहुंची दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। अधेड़ की पहचान सोनभद्र जिले के अहमदपुर गांव निवासी एहसान अहमद के तौर पर हुई है। वह नशे की हालत में था।
उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बाबात वो कोई जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने उसका नाम-पता पूछ कर परिजनों को सूचना दे दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घाट पर आया अधेड़ इधर-उधर घूमता रहा। फिर घाट किनारे एक नाव पर चढ़ा और गंगा में छलांग लगी दी। ये नजारा देख घाट पर मौजूद स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और उसे सकुशल बाहर निकाला।
वहीं दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा विनायक मंदिर के बाहर माला-फूल बेचने वाले एक युवक ने दुर्गाकुंड में कूद कर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने उसे बचाया। उसकी पचान दिलीप कुमार (27) निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा के तौर पर हुई। युवक ने पैतृक संपत्ति में हिस्सा न मिलने से क्षुब्ध होकर कुंड में छलांग लगाई थी। युवक को डूबते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह अपने सिपाहियों के साथ पहुंचे और युवक को सकुशल बाहर निकलवाया।
दिलीप ने बताया कि उसके पिता की कुछ वर्षों पहले मौत होगई है। वह पांच भाई है। उसकी मां ने उसे छोड़कर सभी भाइयों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिया। इसी से अवसादग्रस्त होकर आज जान देने की नीयत से कुंड में छलांग लगा ली। चौकी इंचार्ज ने दिलीप को समझाया और उसकी मां और भाई को बुला कर सौंप दिया