UP news
वाराणसी : प्रत्येक सामुदायिक शौचालय पर तैनात होंगे केयरटेकर, मानदेय के रूप में मिलेगा छह हजार
वाराणसी . जिले में सभी सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर की तैनाती होगी। मानदेय के रूप में छह हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में इस आशय का आदेश पंचायती निदेशालय से भी जारी कर दिया गया है।
मानदेय की धनराशि का इंतजाम पंचायतों को ही करनी है। राज्यवित्त आयोग की ओर से विकास एवं निर्माण के लिए जारी राशि में से ही इसका इंतजाम करना है। हालांकि यह चर्चा है कि राज्य सरकार् की ओर इस बाबात अलग से धनराशि का इंतजाम किया जाएगा। बड़ी पंचायतों को डेवलपमेंट के नाम पर अच्छी खासी रकम मिलती है लेकिन छोटी पंचायतों के सामने मानदेय हर माह देना आसान नहीं होगा।
शासन ने सामुदायिक शौचालय से पंचायतों को आमदनी की राह तलाशने का भी निर्देश दिया है। मसलन, पंचायतें यूजर चार्ज लगा सकती हैं। पंचायतें खाली जमीन पर दुकान आदि स्थापित कर किराया पर दे सकती हैं।