Headlines
Loading...
वाराणसी : बिजली के लिए धरने पर बैठा परिवार, चैन की नींद सोए एसडीओ और जेई

वाराणसी : बिजली के लिए धरने पर बैठा परिवार, चैन की नींद सोए एसडीओ और जेई

वाराणसी । हर महीने तीन से चार हजार रुपये की बिल जमा करने के बाद भी बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया। उपभोक्ता को जब पता चला कि बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन काट दिया गया है। तो वह उपकेंद्र में फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराए। उसके घण्टे भर बाद भी बिजली नहीं आने पर उपभोक्ता ने पुनः उपकेंद्र पर फोन किया तो उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ने स्मार्ट मीटर के प्रतिनिधि का नंबर दिया। उसने फोन पर बताया कि स्मार्ट मीटर का सर्वर लखनऊ में डाउन है। सुबह आपका कनेक्शन चालू हो जाएगा।

सुबह तक इंतजार करने के बाद पीड़ित परिवार कॉलोनी के गेट पर धरना देने बैठ गया। मामला बड़ा लालपुर के शीतल नगर कॉलोनी का है। केनरा बैंक के तरना शाखा में कार्यरत बृजेश कुमार सिंह अपने परिवार के साथ चांदमारी स्थित शीतल नगर में रहते हैं। हर माह की चार तारीख को ऑनलाइन वह अपने बिल का भुगतान कर देते है। शुक्रवार शाम को भी वह अपने बिल का भुगतान कर चुके थे। तभी उनके घर की बिजली गुल हो गई। खैर इनवर्टर से सात घण्टे काम चलाया। जब बैटरी डिस्चार्ज हो गयी तब वह घर से बाहर निकले तो देखा सबकी लाइट चालू है। केवल उनकी लाइट बंद है। रात 11 बजे से वह बिल जमा करने के बाद भी रात भर अंधेरे में रहे। सुबह परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। रात भर जेई और एसडीओ चैन की नींद सोने के बाद सुबह जागे तो उन्हें पता चला कि बृजेश परिवार के साथ कॉलोनी गेट पर धरने पर बैठे हैं। तो फौरन उन्होनें एक टीम उनके घर भेजा। लगभग 20 घण्टे बाद बृजेश के घर की बिजली ठीक की गई।