
UP news
वाराणसी : निर्वाचन अधिकारी बनकर जालसाजों ने शिक्षिका को बनाया निशाना
वाराणसी । तकनीकी के इस दौर में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । जालसाज नित ठगी के नए-नए तरीके इजात कर रहें हैं और पढ़े-लिखे लोगों को भी अपना शिकार बना रहें है I इसी प्रकार जालसाज बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को निर्वाचन अधिकारी बनकर ठग रहे हैं। बीएलओ एप डाउनलोड कराकर उनके खाते से सेकेंडों में पैसा उड़ा दे रहें हैं ।
इसी प्रकार की घटना गत दिनों पिंडरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय (कछियां ) की शिक्षामित्र ऊषा देवी के साथ हुआ। मोहित नामक नामक एक व्यक्ति ने अपने को निर्वाचन अधिकारी बताते हुए शिक्षामित्र से बीएलओ एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया । जालसाज ने बोला कि एप डाउनलोड करने के बाद आपके खाते में 7500 रुपया आएगा । जालसाज के झांसे में आकर शिक्षामित्र ने एप डाउनलोड कर लिया । तथाकथित मोहित ने बोला कि आपके खाते में पैसा ट्रांसर्फर नहीं हो रहा है । इसके लिए आपको कोई आइडी व एटीएम कार्ड का फोटो मोबाइल नंबंर 8335083966 पर वाट्स-एप करना होगा I जालसाज के निर्देशों का पालन करते हुए ऊषा देवी ने आइडी व एटीएम कार्ड वाट्स-एप कर दिया । यही नहीं छ्ह अंकों का ओटीपी भी बता दिया । ओटीपी बताते ही ऊषा देवी के खाते से दस हजार रुपये गायब हो गया । खाते से दस हजार रुपये निकलने का मोबाइल पर मैसेज भी आ गया । यह देखते ही ऊषा समझ गईं की ठगी की शिकार हो गई । उन्होंने पलट कर फोन किया तो मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया । इसकी शिकायत उन्होंने बीएसए से भी की है । वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) कमिश्नरेट से लिखित शिकायत की है ।
बीएसए राकेश सिंह ने सभी अध्यापकों को सतर्क करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ एप अथवा किसी प्रकार का कोई ऐप डाउनलोड करने हेतु निर्देशित नहीं किया गया है । अतः सभी बूथ लेविल आफिसरगण इस तरह की फर्जी काल से सावधान रहें और कोई भी एप बिना कन्फर्म किये डाउनलोड न करें ।