UP news
वाराणसी : तीन घण्टे बाधित रहेगी कैण्ट उपकेंद्र की आपूर्ति , शट डाउन करा पेड़ के डालियों की होगी छंटाई
वाराणसी : बरसात के पहले बिजली तारों के ऊपर लटकी पेड़ की डालियों के छंटाई का काम जोरों पर चल रहा है। इसके लिए कम समय का शट डाउन लेकर संविदाकर्मी काम कर रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को कैण्ट उपकेंद्र से जुड़े डीपीएच फीडर को तीन घण्टे बंद रखा जाएगा। इस कारण कैंट, मंडुआडीह, लहरतारा, इंग्लिशिया लाइन, केराकतपुर क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव ने दिया है।
वहीं दूसरी ओर उमस बढ़ने से बिजली की खपत में भी इजाफा हुआ है, गर्मी बढ़ने की वजह से बिजली की डिमांड अधिक होने से लाइन ट्रिप होने के मामले भी इधर बढ़े हैं। ऐसे में बिजली विभाग के सिर पर अधिक जिम्मेदारियां गर्मियों ने डाल रखी है। माना जा रहा है कि अब बारिश का दौर पखवारे भर में शुरू होने के बाद ही बिजली संकट से पूरी तरह राहत मिल सकेगी।
चौकाघाट उपकेंद्र से जुड़े नाटीइमली फीडर में विद्युत केबल बार-बार स्पार्क करने के कारण क्षेत्र में आठ घण्टे तक आपूर्ति बाधित रही। पहली बार शाम चार बजे स्पार्किंग हुई तो तीन घण्टे का शट डाउन लेकर फाल्ट ठीक किया गया। इस कारण शाम चार से सात बजे तक आपूर्ति बाधित रही। शाम 7:05 बजे फाल्ट ठिककर आपूर्ति बहाल हुई। उसके बाद करीब सवा घण्टे बाद फिर दोबारा से केबल में स्पार्किंग शुरू हो गया। बिजली विभाग के इंजीनियरों को फिर शट डाउन लेना पड़ा। फाल्ट ठीक करने में इंजीनियरों के पसीने छूट गए। इस बार रात 8:15 बजे से मध्य रात्रि 1:37 बजे तक करीब पांच घण्टे का शट डाउन लिया गया। देर रात 1:37 बजे आपूर्ति बहाल हुई। भीषण गर्मी में देर रात तक नाटी इमली और संजय गांधी नगर कॉलोनी के लोग परेशान थे। कुछ घरों के इन्वर्टर रात 9 बजे तक डिस्चार्ज हो गए थे। वहीं चौकाघाट उपकेंद्र का नंबर भी घण्टों व्यस्त रहा।