
UP news
मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी के दर्शन को जा रहें श्रद्धालुओं भरी बोलेरो और मछली लदे वाहन में टक्कर, 11 लोग घायल
मिर्जापुर । चील्ह क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर तिलठी गांव के पास रविवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो व मछली लदी पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी है।
गोरखपुर जनपद की गोला बाजार थाना अंतर्गत ककरही गांव से एक ही परिवार के लोग बोलेरो से विंध्याचल दर्शन पूजन व बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए आए थे। मुंडन संस्कार कराने के बाद सभी बोलेरो से वापस घर गोरखपुर जा रहे थे। तिलठी गांव के सामने पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही मछली लदी पिकअप से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो में बैठी महिलाएं चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अलग किया। इसके बाद बोलेरो सवार घायल गुड्डी तिवारी (30), पति राकेश तिवारी (32), आदर्श शुक्ला (24), आदित्य त्रिपाठी (12), प्राची त्रिपाठी (10), श्रुति त्रिपाठी (11), सिंगु गुड़िया (20), निवासी ककरही तथा उनके रिश्तेदार शमा शुक्ला (40), पति मनोज शुक्ला (42), पुत्र अवनीश शुक्ला (14) निवासी बड़हलगंज गोरखपुर तथा चालक मोहम्मद सगीर (40) को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान गुड्डी तिवारी व शमा शुक्ला को अत्यधिक चोट लगने के कारण दोनों की हालत गंभीर बनी रही। घटना स्थल के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लगभग एक घंटे बाद पुलिस व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से जाम को हटाया गया, तब जाकर आवागमन शुरू हो पाया। मछली लदी पिकअप प्रयागराज से सोनभद्र के लिए जा रही थी।