Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी क्षेत्र के 120 ब्लाक प्रमुख पदों पर भाजपा प्रत्याशियों की बड़ी जीत।

यूपी: वाराणसी क्षेत्र के 120 ब्लाक प्रमुख पदों पर भाजपा प्रत्याशियों की बड़ी जीत।


वाराणसी। भाजपा काशी क्षेत्र की 155 सीटों में से भाजपा 142 सीटों पर चुनाव लड़ी और 106 ब्लाक प्रमुख पदों पर उसके प्रत्याशियों ने सीधे तौर पर जीत हासिल की। वहीं 14 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने विजय पताका फहराई। यानी कुल मिलाकर काशी क्षेत्र में भाजपा को 120 पदों पर जीत मिली है। वाराणसी के आठों ब्लाक प्रमुख पदों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है।

पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद शनिवार को सर्किट हाउस में सभी विजयी ब्लाक प्रमुखों की जुटान हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं फूल-मालाओं से लादकर सभी को जीत की बधाई दी और जीत का जश्न मनाया। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, मजदूर, खेत, खलिहान सभी के किए जा रहे सर्वांगीर्ण विकास का परिणाम है। 

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के पीडित, शोषित, वंचित तबके के लिए जन-कल्याणकारी योजनाएं बनाई, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति मे खडे व्यक्ति का उत्थान हो सके। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सपा, बसपा, कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडाराज व भ्रष्टाचार का बोल-बाला था। हर तरफ अराजकता फैली हुई थी। 

लेकिन 2017 में जब मुख्यमंत्री योगी ने सत्ता संभाली, तब से सारे अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश से बाहर चले गये है। कहा भाजपा की जीत का जो सिलसिला 2014 से शुरू हुआ है वो 2022 विधान सभा चुनाव में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, रोहनियां विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, पिंडरा विधायक डा.अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह, डा.नरेंद्र पटेल अपना दल जिला अध्यक्ष, डा. सुदामा पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि थे।