Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ के हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 14 अगस्त तक आतंकियों को रिहा करने की मांग।

यूपी: लखनऊ के हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 14 अगस्त तक आतंकियों को रिहा करने की मांग।


उत्तर प्रदेश। लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में गुरुवार शाम एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें हनुमान मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई। पत्र में लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों को 14 अगस्त से पहले रिहा करने की मांग की गई है। पत्र में साथ ही आरएसएस के दफ्तर और वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। वहीं धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई। मंदिर की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किया है।

हनुमान मंदिर में रजिस्टर्ड डाक के द्वारा गुरुवार को चिट्ठी पहुंची थी। पत्र के लिफाफे पर प्रबंधक नया हनुमान मंदिर लिखा हुआ था। भेजने वाले के नाम की जगह खदरा के मदेयगंज इलाके में रहने वाले जोगिंदर सिंह का नाम लिखा हुआ था। वहीं पत्र मिलने के बाद से मंदिर में डर का माहौल बना हुआ है। चिट्ठी में लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों को 14 अगस्त से पहले छोड़ने की मांग की गई है।

बता दें कि पत्र में लिखा था कि अखलाक आप हजरात को अदा करता हूं कि हमारे जिन मुजाहिदों आतंकियों को आप की हुकूमत की इनतिहाई फिरकापरस्त सोच की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें फौरन रिहा कर दिया जाए। उनकी कौम के सब्र का इम्तिहान न लिया जाए। अगर ऐसा न किया गया तो उन्हें मजबूरन हथियार उठाने पड़ेंगे। उस सूरत में लखनऊ शहर के बड़े मंदिर और आरएसएस के दफ्तर हमारे निशाने पर पहले से ही हैं। 

लखनऊ शहर में 10 हिंदू हजरता आप पर हमारी खास तवज्जो भी है, जो कि इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। वह इन सब के गले रेतकर उन्हें जल्दी ही दोजक की आग में झोंक देंगे और आपकी काफिर पुलिस के जो मुलाजिम बेगुनाहों मुसलमानों को फंसा कर जेल भेज रहे हैं। उनका हिसाब भी किया जाएगा।

बता दें कि पत्र में आगे लिखा है कि हिंदू औरतों के जिस्म पर इस्लाम का अजाब भर दिया जाएगा। इतना कहर बरपा देंगे कि आपकी हुकूमत हिल जाएगी। यही नहीं कोई यह न सोचे कि उन्हें किसी का खौफ है। हम सिर्फ अल्लाह से ही डरते हैं और इसीलिए वह अपना नाम भी खुले तौर पर लिख रहे हैं। हमें ढूंढने की कोशिश मत करना। आप को हिंदुस्तान यौमे आजादी यानी कि 15 अगस्त से 1 दिन पहले तक का वक्त दिया जा रहा है। आगे के अंजाम के जिम्मेदार आप खुद होंगे।

धमकी भरे पत्र मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच में जु़टी पुलिस आसपास दुकानदारों से भी जानकारी प्राप्त कर रही है। वहीं पुलिस ने संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति की तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद मंदिर परिसर में लगे 16 सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही मंदिर की सुरक्षा में मंदिर के सभी गेट पर पुलिस तैनात की गई है।