Headlines
Loading...
आजमगढ़ : 15 अगस्त तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुरू होगा आवागमन : मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी

आजमगढ़ : 15 अगस्त तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुरू होगा आवागमन : मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी


आजमगढ़ । अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्थी रविवार को अचानक जिले में धमक पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। जिले के फूलपुर खंडौरा, चकिया निजामपुर, फुलवरिया, बलिहारी गोविंदपुर एवं टोल प्लाजा किशनदासपुर स्थानों पर रुक-रुक कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता का बारीकी से किया निरीक्षण।

पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे 15 अगस्त तक ट्रांसपोर्टेशन के लिए खुल जाएगा। अपर मुख्‍य सचिव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के आस-पास इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी राकेश कुमार को पूर्वांचल एक्सप्रेव के जरिए लखनऊ आने का निमंत्रण दिया। जिलाधिकारी के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी निरीक्षण के समय मौजूद रहे।