Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के आशापुर आरओबी का सर्विस रोड को 15 दिन के अंदर दुरुस्त करने का सीएम योगी ने दिया निर्देश

यूपी: वाराणसी के आशापुर आरओबी का सर्विस रोड को 15 दिन के अंदर दुरुस्त करने का सीएम योगी ने दिया निर्देश


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात 8.47 बजे आशापुर चौराहा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। आरओबी के पास बोर्ड पर लगे मैप से रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई के बारे में जाना। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को सर्विस रोड को 15 दिन के अंदर हरहाल में पूरा करने का निर्देश दिया। सेतु निगम के अधिकारियों को इंजीनियरिंग का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि भविष्य में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण होने वाले एक्सपेंशन ज्वाइंट में नई तकनीकी का प्रयोग करें।

जिससे गुजरने वाले वाहनों को जर्क कम महसूस हो। निर्देश दिया कि आरओबी के निर्माण में गुणवत्ता युक्त बेयरिंग व नई तकनीक का इस्तेमाल करें। करीब पांच मिनट तक आरओबी के बारे में जानकरी लेने के साथ निरीक्षण कर निकल गए।

आशापुर रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम को समाप्त करने के उद्देश्य से आरओबी का निर्माण 50 करोड़ 17 लाख 10 हजार की लागत से सेतु निगम ने किया है। 682 मीटर लंबा आशापुर आरओबी का निर्माण कार्य मई-2018 में शुरू हुआ। शासन ने इसे पूरा करने का समय मार्च-2021 तय किया था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो सका। आरओबी का निर्माण 30 जून-2021 को पूरा हुआ। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक गोयल ने बताया कि उक्त राशि से रेलवे ओवर ब्रिज रेलवे द्वारा बनाया गया है। 

बिजली के खंभों व तारों की शिफ्टिंग, सीवर लाइन ट्रांसफर करने और सर्विस रोड निर्माण में उपयोग किया गया है। वर्तमान में सर्विस रोड में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के पूरा होते ही सर्विस रोड का भी काम पूरा कर लिया जाएगा। काम जल्द पूरा करने के लिए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को निर्देश दिया गया है। इस मौके पर उप परियोजना प्रबंधक रोहित अग्रवाल, सहायक अभियंता ज्ञानेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता अभय कुमार आदि उपस्थित थे।