Headlines
Loading...
यूपी: कोविड-19 से और दो लोगों की मौत, फिर से सामने आए 112 नए मामले

यूपी: कोविड-19 से और दो लोगों की मौत, फिर से सामने आए 112 नए मामले


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 112 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सूत्रों के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 17,06,495 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में महामारी से अभी तक 22,622 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 16,81,412 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 2,461 मरीज हैं। जिनका पृथक वास, सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटों में सीतापुर और चंदौली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें, कि कोविड-19 के नये मामलों में से 17 मामले लखनऊ से, 10 प्रयागराज से, आठ गौतमबुद्ध नगर से और सात कानपुर नगर से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.44 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक कुल 5.86 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।

इस बीच उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यहां के एक अस्पताल के कथित ऑक्सीजन मॉकड्रिल की जांच की अंतिम रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पिछले महीने एक वीडियो सामने आया था जिसमें शहर के श्री पारस अस्पताल के मालिक कथित रूप से यह कहते हुए सुनाई दिए थे कि उन्होंने मॉकड्रिल किया था जिसके तहत पांच मिनट के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोक दी गयी थी। 

उसके बाद आगरा प्रशासन ने जांच का आदेश दिया था। हालांकि डॉक्टरों की एक टीम ने इस अस्पताल को क्लीन चिट दे दी और कहा कि उसे इस मॉक ड्रिल का सबूत नहीं मिला। इस ड्रिल के दौरान कथित रूप से 22 मरीजों की जान चली गयी थी। शर्मा ने कहा कि अब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है और जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।