UP news
कानपुर : मेडिकल कॉलेज में 2 साल से सीटी स्कैन, MRI मशीनें न लगने पर एचसी लखनऊ बेंच ने किया जवाब - तलब
लखनऊ. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने कानपुर (Kanpur) के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में अब तक एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें न लग पाने पर यूपी सरकार से जवाब तलब किया है. हाईकोर्ट ने सरकारी वकील से 24 घंटे में सरकार से निर्देश प्राप्त कर कोर्ट में जवाब देने का आदेश दिया है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा व अन्य की याचिका पर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी और जस्टिस मनीष कुमार की बेंच ने सरकार से जवाब तलब किया है. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा है कि दो साल पहले सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें लगाने का फैसला हुआ था लेकिन अब तक नहीं लगी जबकि दो वर्ष इस काम के लिए पर्याप्त समय है.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट्स की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वो लोग उस कॉलेज के रेडियो डायग्नोसिस डिपार्टमेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं लेकिन कॉलेज में अब तक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें नहीं लगाई गई हैं. जिसके चलते जूनियर रेजिडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए बाहर जाना पड़ता है. याचियों का आरोप है कि बाहर उनसे प्रैक्टिकल के लिए मनमाना पैसा लिया जाता है और समय से सही रिपोर्ट भी नहीं मिलती है.
इस मामले में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी महानिदेशक कार्यालय को पत्र लिख चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मशीनें न होने से मरीज़ों और उनके तीमारदारों को भी काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन हालातों को देखते हुए जूनियर रेजिडेंट्स इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर आए. मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सरकारी वकील से 24 घंटे में सरकार से निर्देश लेकर कोर्ट को अवगत कराने का आदेश दिया है.