Technology
नई दिल्ली: नोकिया टी20 टैबलेट के खास स्पेसिफिकेशन लीक, लॉन्च से पहले कीमत का भी चला पता
नई दिल्ली। एचएमडी गोलोबल बहुत जल्द मार्केट में नोकिया के नए टैबलेट नोकिया टी20 को लॉन्च करने वाली है। नोकिया का यह अपकमिंग टैबलेट ब्रिटेन की एक रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। माना जा रहा है कि यह टैबलेट वाई-फाई और 4जी वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। टैबलेट को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है, लेकिन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट होने से इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है।
बता दें कि हाल में टीए-1392 और टीए-1397 मॉडल नंबर वाले दो नोकिया टैबलेट को रूस की एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। माना जा रहा है कि ये मॉडल नंबर जल्द लॉन्च होने वाले नोकिया टी20 टैबलेट के वाई-फाई + 4जी वेरियंट के हैं।
नोकिया के इस नए टैब की कीमत के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, ब्रिटेन के रिटेलर मोर कंप्यूटर की वेबसाइट पर इस टैब का वाई-फाई+4जी वेरियंट लिस्टेड है। इस लिस्टिंग के अनुसार टैब का वाई-फाई वेरियंट जीबीपी 185 करीब 19,100 रुपये और 4जी वेरियंट जीबीपी 202 करीब 20,900 रुपये में आएगा।
नोकिया टी20 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स रिटेलर वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार नोकिया टी20 टैब 10.36 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी इस टैब को 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। लिस्टिंग की मानें तो नोकिया का यह टैब ब्लू कलर में आएगा। अब तक इस टैब के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में एचएमडी ग्लोबल या नोकिया की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। कुछ दिन पहले नोकियामॉब ने मॉडल नंबर टीए-1392 और टीए-1397 वाले दो डिवाइस को रूस के सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया था।